जैसलमेर

गणपति बप्पा… अगले बरस तू जल्दी आ

डीजे की धुनों पर थिरकते युवा, गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ, जय गजानन्द महाराज, देवा ओ देवा जैसे जयकारे करते और गुलाल व अबीर उड़ाते उत्साहित श्रद्धालु...।

less than 1 minute read
Sep 17, 2024

डीजे की धुनों पर थिरकते युवा, गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ, जय गजानन्द महाराज, देवा ओ देवा जैसे जयकारे करते और गुलाल व अबीर उड़ाते उत्साहित श्रद्धालु...। उत्साह का यह माहौल मंगलवार को जैसलमेर में निकाली गई शोभा यात्राओं में देखने को मिला। जिले भर में दस दिन तक चले गणेशोत्सव के बाद गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। स्वर्णनगरी में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गृह क्लेश दूर होने, रिद्धि-सिद्धि बनाए रखने और सभी को सद्ïबुद्धि देने की प्रार्थनाएं की गई। शहर की कई गलियों व मोहल्लों से आदमकद विशाल गणेश प्रतिमा की सवारी ज्यों ही विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी तो दर्शन करने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शोभा यात्रा सदर बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड, गड़ीसर रोड होती हुई गड़ीसर तालाब पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गणेश प्रतिमा का विर्सजन किया गया। शहर की विभिन्न कॉलोनियों व गली-मोहल्लों में आयोजित गणेश महोत्सव के समापन अवसर पर शोभा यात्राएं निकाली गई।

Updated on:
18 Sept 2024 08:50 am
Published on:
17 Sept 2024 08:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर