जैसलमेर

हरयाळो राजस्थान: शहीदों की याद में पौधरोपण, लिया हरियाली का प्रण

करगिल के वीरों को समर्पित भावनाओं के साथ राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत संत नामदेव उद्यान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025

करगिल के वीरों को समर्पित भावनाओं के साथ राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत संत नामदेव उद्यान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नामदेव छीपा समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर नीम, बादाम, सुरेश, शीशम, टाली, सदाबहार, पीपल, बर, सहजन सहित कुल 30 पौधे लगाए गए। यह इस उद्यान में अभियान का दूसरा चरण था। समाजजनों ने बताया कि पूर्व में लगाए गए पौधों में से 90 प्रतिशत अभी भी सुरक्षित और जीवित हैं। इस बार 500 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिनकी नियमित देखभाल की जिम्मेदारी भी समाज ने स्वयं उठाई है।कार्यक्रम की शुरुआत में शहीदों की स्मृति में मौन रखा गया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। सभी से आग्रह किया गया कि वे इन पौधों की समय-समय पर संभाल करें ताकि हरियाली स्थायी बनी रहे और भावी पीढ़ियों को इसका लाभ मिल सके। आयोजन में समाज के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। चार युगल जोड़ों ने भी पौधरोपण में भागीदारी की, जिससे यह कार्यक्रम पारिवारिक और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक बन गया। सभी में पर्यावरण को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। पौधरोपण कार्यक्रम में तेजवीर, तोताराम भील, हरिसिंह सोढ़ा, माणक सोलंकी, भगवानदास भाटी, अर्जुनसिंह परिहार, भूपेंद्र कुमार बारूपाल, धनश्याम सोलंकी, मिनु सोलंकी, पुष्पा भाटी, बालूराम, उपेंद्र तोमर, रामेश्वर बोरावट, किशनाराम, लक्ष्मीनारायण खत्री, मगन सैन, प्रदीप भाटी, तोरल भाटी, तोगाराम चौधरी, रोशन जोगी, बिंदु सोनी, राजू सोनी और सुजानाराम बोरावट सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Published on:
26 Jul 2025 08:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर