जैसलमेर

रात को बाड़मेर से आया था पोकरण, सुबह फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या

पोकरण कस्बे के जयनारायण व्यास सर्किल के पास एक व्यक्ति ने रविवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
May 12, 2025

पोकरण कस्बे के जयनारायण व्यास सर्किल के पास एक व्यक्ति ने रविवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार व्यास सर्किल के पास स्थित पेट्रोलपंप के पीछे एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना मिली, जिस पर थानाधिकारी छत्तरसिंह देवड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लिया और राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान बीकानेर के बज्जू निवासी जगदीशनाथ (40) पुत्र जवानानाथ के रूप में की गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार शाम परिजन पोकरण पहुंचे। परिजनों ने बताया कि जगदीशनाथ अपनी पत्नी के साथ रविवार की रात बाड़मेर से पोकरण आया था। सोमवार सुबह पत्नी ने थाने आकर सूचना दी कि उसका पति कहीं निकल गया। पुलिस ने इधर उधर तलाश की। इस दौरान एक व्यक्ति के फंदा लगाने की सूचना मिली। पुलिस ने पत्नी के सहयोग से उसकी पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।

Published on:
12 May 2025 08:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर