पोकरण कस्बे के करने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
पोकरण कस्बे के करने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बोनाड़ा निवासी चंदनदान पुत्र रूपदान ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे वह चारण छात्रावास में अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान छात्रावास की छत से खुदकर बारठ का गांव हाल स्थानीय निवासी महिपाल पुत्र दीनदयाल रतनू शराब के नशे में धुत्त होकर उसके पास आया। आरोपी ने उससे शराब के लिए रुपए मांगे और जब मना किया तो गाली गलौच करते हुए हाथ में बीयर की बोतल तोड़कर कांच से उस पर वार किया। जिससे उसके सिर, पेट व हाथ में गंभीर चोटें लगी। छात्रावास के अन्य छात्रों ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाया तो आरोपी ने उन पर भी हमला किया। इस दौरान उसके गले में पहनी करणी माता की सोने की मूर्ति आरोपी छीनकर भाग गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक नींबदान को सुपुर्द की गई।