भीषण गर्मी और लू के सितम को को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण पर निकले।
भीषण गर्मी और लू के सितम को को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण पर निकले। उन्होंने पोकरण के जिला अस्पताल, रामदेवरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा भवानीपुरा व शिवपुरा के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों और स्टाफ को हीटवेव प्रबंधन के लिए अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आई तो संबंधित चिकित्सा संस्थान के प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
सीएमएचओ ने पोकरण अस्पताल की लैब को प्रतिदिन 12 घंटे संचालित रखने के निर्देश दिए। साथ ही, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सांकड़ा को फील्ड में नियमित निरीक्षण कर उप स्वास्थ्य केंद्रों की निगरानी करने तथा जरूरत पडऩे पर आरएमआरएस फंड का उपयोग कर संसाधनों की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
डॉ. पालीवाल ने सभी अस्पतालों में पंखे, कूलर, वाटर कूलर, एसी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने, लू से संबंधित दवाओं, आइस पैक और एम्बुलेंस संसाधनों को क्रियाशील रखने पर जोर दिया। उन्होंने पोकरण व रामदेवरा में बनाए गए डेडीकेटेड हीटवेव वार्ड का भी निरीक्षण किया और इनकी तैयारी की समीक्षा की।
सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान संस्थागत प्रसव, मिशन परिवार विकास, नियमित टीकाकरण, आभा आइडी निर्माण, मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं सहित विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु प्रयास तेज करने तथा मिसिंग डिलीवरी के इंद्राज की निगरानी के निर्देश भी दिए।