पोकरण. कस्बे के फलसूण्ड रोड पर स्थित नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी आवास में बुधवार की रात्रि में होली के भजनों का आयोजन किया गया।
जैसलमेर/पोकरण. कस्बे के फलसूण्ड रोड पर स्थित नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी आवास में होली के भजनों का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि होली के त्यौहार पर विशेष रूप से होली के भजनों का आयोजन किया जाता है। इसी के अंतर्गत बुधवार की रात्रि में अधिशासी अधिकारी सुनीलकुमार बोड़ा के सानिध्य में भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुकेश ओझा, गिरीराज पुरोहित, मनोज शर्मा, सुरेश जोशी, सौरभ जोशी, महेशसिंह राठौड़ आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। उनकी ओर से ठाकुर किलंगी आप धरी..., ब्रजमंडल देश दिखावे रसिया..., रसिया को नार बनाओ... सहित भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिस पर उपस्थित श्रोता भाव विभोर होकर झूमने लगे। उपस्थित लोगों ने पुष्पों से होली भी खेली। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता अखाराम, नंदलाल माली, कैलाश माली, गोपाल जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।