जैसलमेर

धोरों में लौटी उम्मीद की आहट, जैसलमेर फिर टूरिज्म मोड में

। पर्यटन सीजन के दौरान ज्यादा से ज्यादा देशी-विदेशी सैलानियों को जैसलमेर के प्रति लिए आकर्षित करने और यहां आने पर उन्हें स्तरीय सेवाएं मुहैया करवाने को लेकर व्यवसायी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। जैसलमेर पर्यटन को गत एक दशक के दौरान घरेलू सैलानियों के सैलाब ने बड़ा सम्बल प्रदान किया है।

2 min read
Jul 08, 2025

धोरां धरती कहलाने वाली जैसलमेर की धरा पर आगामी दिनों में पर्यटन सीजन की आहट साफ सुनाई देने लगी है। बहुत धीरे-धीरे सैलानियों की आवक भी शुरू हो गई है और उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा जुलाई माह के दूसरे पखवाड़े या अगले महीने अगस्त में अच्छी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां भ्रमण पर आएंगे। पर्यटन सीजन के दौरान ज्यादा से ज्यादा देशी-विदेशी सैलानियों को जैसलमेर के प्रति लिए आकर्षित करने और यहां आने पर उन्हें स्तरीय सेवाएं मुहैया करवाने को लेकर व्यवसायी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। जैसलमेर पर्यटन को गत एक दशक के दौरान घरेलू सैलानियों के सैलाब ने बड़ा सम्बल प्रदान किया है। यही कारण है कि पूर्व में विदेशी पावणों को केंद्र में रखकर व्यवसाय करने वाले अब देशी सैलानियों की रुचियों पर निगाहें जमाते हैं। यही कारण है कि जैसलमेर व आसपास की सभी श्रेणी के होटल व रिसोर्ट संचालकों से लेकर पर्यटन से जुड़े अन्य प्रतिष्ठान चलाने वाले तैयारियों में जुटे हुए हैं। जैसलमेर की होटलों तथा सम के रिसोर्ट्स में सैलानियों के लिए ज्यादा सुविधा और सेवाओं को और बेहतर बनाने पर खास जोर दिया जा रहा है। सैलानियों के रुकने के इन सभी ठिकानों को चमकाया जा रहा है।
टीटीएफ में सक्रिय भागीदारी
- जैसलमेर के होटलियर्स और रिसोर्ट संचालक वर्ष पर्यन्त देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित होने वाले ट्यूरिस्ट ट्रेड फेयर यानी टीटीएफ में पूरी तैयारी के साथ भागीदारी कर रहे हैं।

- आगामी दिनों में ये टे्रड फेयर कोलकाता, पटना, अहमदाबाद, मुम्बई, हैदराबाद में आयोजित होने हैं। जिसमें देशभर के पर्यटन व्यवसायियों के साथ पर्यटन प्रेमी शिरकत करते हैं।

- वहां जाकर जैसलमेर के व्यवसायी अपनी होटल अथवा रिसोर्ट का प्रचार करते हैं। इसके अच्छे परिणाम विगत वर्षों से प्राप्त होने लगे हैं।

- जैसलमेर की स्तरीय होटलों तथा रिसोर्ट्स को आगामी अक्टूबर से दिसम्बर तक की अग्रिम बुकिंग भी मिलने लगी हैं।अर्थव्यवस्था की रीढ़ है पर्यटन

- पर्यटन व्यवसास से 20 हजार से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और इससे चार गुना को परोक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है।- जैसलमेर के सोनार दुर्ग, गड़ीसर, पटवा हवेलियों और सम के रेतीले धोरों को देखने के प्रति सैलानियों में आकर्षण लगातार बढ़ रहा है।

- पर्यटन सीजन के चरम काल में जैसलमेर कई बड़े शहरों से नियमित विमान सेवा से भी जुड़ता है। यहां से जयपुर, दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद के लिए प्रतिदिन विमान सेवा से पर्यटन को बढ़ावा मिलता है।

- कुछ लम्बी दूरी की ट्रेनों के जरिए जैसलमेर शहर जयपुर, दिल्ली, मुम्बई, उत्तराखंड और अनेक शहरों से सीधा जुड़ चुका है।

फैक्ट फाइल

- 1970 के दशक से जैसलमेर में पर्यटन की शुरुआत-8 महीने पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण
- 12 प्रमुख दर्शनीय स्थल जैसलमेर में
- 869 साल पुराना है जैसलमेर शहर

एक्सपर्ट व्यू -अच्छे व्यवसाय की उम्मीद

पर्यटन सीजन में इस बार रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों के आगमन की उम्मीद है। घरेलू सैलानियों पर अब मुख्यत: दारोमदार होता है। सैलानियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे जाने का प्रयास है। उनका ठहराव बढ़ाने के लिए पर्यटन व्यवसायियों की ओर से हर बार नवाचार भी किए जाते हैं। जैसलमेर आने वाले सैलानी सम के लहरदार धोरे देखने और यहां स्थित रिसोर्ट्स में ठहरने पहुंचते हैं। सभी रिसोर्ट संचालक आगामी सीजन में सैलानियों को बेहतरीन सेवाएं देने की तैयारियों में जुटे हैं।
- पुष्पेन्द्र व्यास, पर्यटन व्यवसायी

Published on:
08 Jul 2025 10:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर