मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी दिशा की 10 से 13 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली गर्म हवाओं ने आमजन को झुलसने जैसा अहसास करवाया।
स्वर्णनगरी में भीषण गर्मी का प्रकोप निरंतर जारी है। मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी दिशा की 10 से 13 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली गर्म हवाओं ने आमजन को झुलसने जैसा अहसास करवाया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 44.1 और न्यूनतम 26.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले क्रमश: 45.0 व 26.5 डिग्री था। अधिकतम तापमान में करीब 1 डिग्री की गिरावट से सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों में कोई राहत नहीं मिली। सुबह 11 बजे से धूप अखरना शुरू हो गई, जो दोपहर बाद के समय तो असहनीय प्रतीत हुई। हालांकि मंगलवार को भी अलसुबह शीतल हवाओं ने प्रात:कालीन भ्रमण करने वालों व कार्यवश घर से निकलने वालों को आनंदित किया।
पोकरण क्षेत्र में भीषण गर्मी व लू के कारण आमजन का बेहाल हो रहा है। गत कुछ दिनों से लगातार भीषण गर्मी व लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मंगलवार को दिनभर भीषण गर्मी व लू के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सुबह दिन चढऩे के साथ सूर्य की तेज किरणें निकली। 9 बजे बाद तापमान में बढ़ोतरी होने लगी। दोपहर में भीषण गर्मी व लू के कारण आमजन का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। देर शाम तक भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहा।