जैसलमेर

महानिरीक्षक बीएसएफ ने किया निरीक्षण, सतर्कता और सजगता पर जोर

सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय जोधपुर एमएल गर्ग ने जैसलमेर सेक्टर साउथ डाबला का वार्षिक निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Apr 02, 2025

सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय जोधपुर एमएल गर्ग ने जैसलमेर सेक्टर साउथ डाबला का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 122वीं वाहिनी की विभिन्न सीमा चौकियों और भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वे सीमा चौकी पर ही रात्रि विश्राम कर जवानों की तैयारियों को करीब से परखा।

महिला बैरकों का उद्घाटन

महानिरीक्षक ने निरीक्षण के दौरान सीमा चौकी पर नव निर्मित दो महिला बैरकों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इन बैरकों से महिला जवानों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे अपने कर्तव्यों का अधिक प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकेंगी। निरीक्षण के दौरान बीएसएफ सेक्टर साउथ के उप महानिरीक्षक विक्रम कुंवर और 122वीं वाहिनी के कमांडेंट मुकेश पवार ने ऑपरेशनल और प्रशासनिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अन्य बीएसएफ अधिकारी भी मौजूद रहे।

संवाद कर बढ़ाया मनोबल

महानिरीक्षक गर्ग ने सीमा पर तैनात जवानों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें हर परिस्थिति में सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमाई सुरक्षा में कोई भी ढील गंभीर परिणाम ला सकती है, इसलिए प्रत्येक जवान को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और सतर्कता से निभाना होगा।

Published on:
02 Apr 2025 09:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर