राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी सीधी भर्ती-2024 परीक्षा शनिवार को प्रदेश भर की भांति जैसलमेर मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी सीधी भर्ती-2024 परीक्षा शनिवार को प्रदेश भर की भांति जैसलमेर मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की निगरानी में सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जानकारी के अनुसार परीक्षा दो पारियों में करवाई जाएगी। पहली परीक्षा में सुबह 10 से 12 और दूसरी में अपराह्न 3 से 5 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। पहली पारी में 3133 और दूसरी 3134 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जैसलमेर में इस परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 8 सरकारी और 4 निजी शिक्षण केंद्र हैं। एसबीके कॉलेज ओल्ड कैम्पस और न्यू कैम्पस में 2, अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि, राउमावि किशनघाट, राउमावि कुम्हार पाड़ा, बालिका राउमावि, मिश्रीलाल सांवल गल्र्स कॉलेज, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, करणी बाल मंदिर, गांधी बाल मंदिर, मोंटेसरी स्कूल, विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
पूर्व की प्रतियोगी परीक्षाओं की भांति जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए भी कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व तक ही केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। अर्थात, प्रात: 9 बजे तक प्रवेश आवश्यक है, इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा के लिए आवश्यक नियुक्तियां की गई हैं। सतर्कता दल गठित किए गए हैं। केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक सिस्टम तथा दो वीडियोग्राफर्स तैनात रहेंगे, ताकि परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे।