स्वर्णनगरी में जोर पकड़ रही गर्मी पर मौसम चक्र में अचानक आए बदलाव के कारण चली तेज हवाओं व हल्के अंधड़ ने थोड़ी लगाम लगाई है।
स्वर्णनगरी में जोर पकड़ रही गर्मी पर मौसम चक्र में अचानक आए बदलाव के कारण चली तेज हवाओं व हल्के अंधड़ ने थोड़ी लगाम लगाई है। मंगलवार को दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ अंधड़ का मंजर नजर आया। इस दौरान दक्षिण-पश्चिम दिशा से करीब 22 किलोमीटर की गति वाली हवाएं चली। शाम के समय भी हवाओं का प्रवाह निरंतर बना रहा। इससे पहले दिन की शुरुआत में भी धूप के तेवर थोड़े नरम थे। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 38.6 और न्यूनतम 22.1 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया जबकि सोमवार को यह क्रमश: 40.0 और 22.1 डिग्री था। आगामी दिनों में भी गर्मी से राहत का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है और इस सप्ताह के अंतिम दिनों में अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी 4 से 5 डिग्री की कमी आ सकती है।