जैसलमेर

महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर जैसलमेर पुलिस का नवाचार

महिला एवं बाल अत्याचार से जुड़े अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जैसलमेर पुलिस ने एक नई पहल की है।

less than 1 minute read
Apr 04, 2025

महिला एवं बाल अत्याचार से जुड़े अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जैसलमेर पुलिस ने एक नई पहल की है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में महिला बीट प्रणाली के नवाचार की शुरुआत की गई है। यह पहल पुलिस मुख्यालय, जयपुर के आदेश और जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस के पर्यवेक्षण में संचालित की जा रही है।इस प्रणाली के तहत जिले के समस्त थानों में महिला बीटों का गठन कर महिला बीट ऑफिसर्स को मनोनीत किया गया है। इन अधिकारियों को अपराधों की रोकथाम, पीड़ितों तक शीघ्र पहुंच और विश्वास बहाली जैसे विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस सम्बन्ध में महिला बीट प्रणाली के तहत नियुक्त बीट ऑफिसर्स की पहली बैठक जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सभी बीट ऑफिसर्स को प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हें विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ कैलाशदान जुगतावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय जोधपुर प्रेम धनदे, महिला थाना जैसलमेर की थानाधिकारी गीता विश्नोई सहित जिले की महिला बीट ऑफिसर्स उपस्थित रहीं।

Published on:
04 Apr 2025 08:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर