स्वर्णनगरी में गर्मी के तेवर निरंतर कड़े होने के बीच पारे में बढ़ोतरी का दौर चल निकला है।
स्वर्णनगरी में गर्मी के तेवर निरंतर कड़े होने के बीच पारे में बढ़ोतरी का दौर चल निकला है। सोमवार को दोपहर में धूप इतनी तीखी थी कि सडक़ों व बाजारों में त्योहारों के बावजूद बहुत कम संख्या में लोग आवाजाही करते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम 18.3 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो गत रविवार को क्रमश: 35.8 व 15.5 दर्ज किया गया था। इस तरह से दिन व रात दोनों समय तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को सुबह से तीखी धूप खिली। प्रात:कालीन समय में शीतल हवाओं के प्रवाह से थोड़ी राहत रही, जो दिन चढऩे के साथ खत्म हो गई। सूर्य की प्रखर किरणों की वजह से लोगों को घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया। शाम 6 बजे के बाद ही सडक़ों पर पुन: रौनक नजर आई।