स्वर्णनगरी सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
स्वर्णनगरी सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन में तीखी धूप और उमस के कारण लोग पसीने से नहा रहे हैं। दोपहर में सडक़ें और बाजार सूने होने पर गर्मी का असर साफ दिखाई देता है। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 43.7 और न्यूनतम 27.2 डिग्री दर्ज किया। हालांकि सुबह धूप खिलने से पहले शीतल बयार ने माहौल को खुशनुमा बना रखा था लेकिन उसके बाद तेज धूप ने चारों तरफ अपना साम्राज्य फैला दिया। दोपहर और उसके बाद शाम तक सूर्य की किरणों ने शहरवासियों को घरों में बंद रहने के लिए विवश कर दिया। इस दौरान बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग सडक़ों पर निकले। आगामी दिनों में गर्मी से राहत मिलने के आसार कम ही हैं।