स्वर्णनगरी में एकदम से तल्ख होते गर्मी के तेवरों को उत्तर-पूर्व की दिशा से आने वाली तेज हवाओं ने थोड़ा शिथिल कर दिया।
स्वर्णनगरी में एकदम से तल्ख होते गर्मी के तेवरों को उत्तर-पूर्व की दिशा से आने वाली तेज हवाओं ने थोड़ा शिथिल कर दिया। शुक्रवार को दिन में धूप तो पूरी तरह से खिली लेकिन साथ में चल रही हवाओं के कारण उनका असर एक दिन पहले के मुकाबले काफी मद्धम रहा। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 38.1 और न्यूनतम 21.2 डिग्री रहा, जो एक दिन पहले गुरुवार को क्रमश: 41.1 व 21.8 डिग्री दर्ज किया गया था। इस तरह से एक दिन के अंतराल में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आ गई। हवाओं की दिशा में बदलाव के चलते लू के हालात से फौरी राहत मिली है। सुबह जल्दी घूमने निकलने वाले और काम पर जाने वालों का शीतल हवाओं से खुशनुमा अहसास हुआ। हालांकि दिन बढऩे के साथ धूप चुभने लगी थी। उस दौरान भी छाया में बैठने पर गर्मी से राहत मिल रही थी। आने वाले दिनों में तापमान बढऩे के साथ लू चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। अधिकतम तापमान बढ़ कर 44 डिग्री के स्तर पर पहुंच सकता है।