अप्रेल माह से तीव्र गर्मी से जूझ रहे स्वर्णनगरी के बाशिंदों को इन दिनों लगातार कम हो रहे अधिकतम पारे के चलते तन झुलसाने वाली तपिश से हल्की राहत का अहसास हो रहा है।
अप्रेल माह से तीव्र गर्मी से जूझ रहे स्वर्णनगरी के बाशिंदों को इन दिनों लगातार कम हो रहे अधिकतम पारे के चलते तन झुलसाने वाली तपिश से हल्की राहत का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.8 और न्यूनतम 26.6 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। दिन की शुरुआत में शीतल तेज हवाओं के कारण मौसम खुशगवार रहा। सूरज निकलने के बाद भी हवाओं ने गर्मी को प्रचंड होने से रोके रखा। तापमान में गिरावट का असर रात में भी साफ महसूस हो रहा है। एक सप्ताह पहले रात का न्यूनतम पारा 33 डिग्री के स्तर पर पहुंच गया था। धूप की तल्खी कम होने का असर दिन में बाजारों में रौनक के रूप में भी नजर आ रही है। दोपहर व उसके बाद वाहनों की आवाजाही में बढ़ोतरी कम होते तापमान का ही नतीजा माना जा रहा है।