जैसलमेर

किसानों का धरना: जैसलमेर जोन काे नहीं मिला सिंचाई का पूरा पानी, चौथी बारी अटकी

मोहनगढ़. इंदिरा गांधी नहर में पानी की आवक कम होने से जैसलमेर जोन को चौथी बारी का सिंचाई पानी किसानों को नहीं मिला।

2 min read
Feb 09, 2025

मोहनगढ़. इंदिरा गांधी नहर में पानी की आवक कम होने से जैसलमेर जोन को चौथी बारी का सिंचाई पानी किसानों को नहीं मिला। पूरा सिंचाई पानी नहीं मिलने से किसानों में रोष देखने को मिल रहा है। किसान इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी व मुख्य नहर की 1365 आरडी पर धरना दे रहे हैं और सिंचाई पानी की मांग की जा रही है। किसानों की मानें तो नहरी क्षेत्र में इन दिनों खेतों में खड़ी फसलें अब पकने को तैयार है। पकने से पहले खेताें में खड़ी फसलें अब पानी का इंतजार कर रही है। खेतों में लहलहा रही फसलों को एक बार सिंचाई पानी मिल जाता है, तो फसलें तैयार हो जाएगी। यदि पानी नहीं मिलता है तो फसलें पूरी तरह से खराब हो जाएगी। गत चार महीने की किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।किसानों के अनुसार वार्ता के लिए न तो नहर विभाग के अधिकारी पहुंचे और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी पर रविवार से ही किसानों की ओर से सिंचाई पानी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। किसानों के अनुसार जैसलमेर जोन का चौथी बारी का पानी नहीं मिला, वहीं एसबीएस द्वितीय ग्रुप को भी पानी नहीं मिला। ऐसे में खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद होने के कगार में पर है। किसानों ने बताया कि जब तक जैसलमेर जोन की चौथी बारी व एसबीएस द्वितीय ग्रुप का पानी नहीं चलाया जाता है। तब तक किसानों का धरना जीरो आरडी पर जारी रहेगा। धरना स्थल पर किसान नेता साहबान खां, हसन खां सांवरा, लूंबाराम, बाबू गोदारा, श्यामसिंह सोढा, तनेरावसिंह सांखला, निजाम खां मंगलिया, सुखदेव सिंह, चिम्माराम, जसवीरसिंह सरदार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। इसी तरह आरएनडी नहर क्षेत्र में किसानों को भी सिंचाई का पानी नहीं मिल पाया है। आरएनडी नहर क्षेत्र में जब बीजाई का समय चल रहा था। तब नहरों से मिट्टी नहीं निकाली गई थी। उस दौरान पानी नहरों में छोडा गया था, जो टेल तक पहुंच ही नहीं पाया। किसानाें का कहना है कि अब पानी की फसलों को सख्त जरूरत है, तो सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इंदिरा गांधी नहर की 1365 आरडी पर किसानों की ओर से धरना दिया जा रहा है। धरना स्थल पर किसान नेता कमलसिंह नरावत, भीमसिंह भाटी, ईलाऊ खां, केसराराम गोदारा, रूपाराम, चतुरसिंह सहित बड़ी किसान मौजूद रहे।

Published on:
09 Feb 2025 10:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर