राजस्थान की लोकसंगीत परंपरा को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने वाले जैसलमेर के कुटले खान एक बार फिर अपनी सुरमयी प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं।
राजस्थान की लोकसंगीत परंपरा को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने वाले जैसलमेर के कुटले खान एक बार फिर अपनी सुरमयी प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं। पहली बार राजस्थान में आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित आइफा अवॉर्ड समारोह में वे प्रस्तुति देंगे। यह उनका तीसरा आईफा अवॉर्ड समारोह होगा, जिससे वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले राजस्थान के पहले लोक कलाकार बन गए हैं।
इससे पहले कुटले खान 2016 में मैड्रिड, स्पेन और 2019 में मुंबई में आईफा अवॉर्ड समारोह में अपनी शानदार प्रस्तुति दे चुके हैं। लोक, बॉलीवुड, सूफी, भक्ति और राष्ट्रभक्ति गीतों में अपनी अनूठी गायकी से उन्होंने अलग पहचान बनाई है। वे अब तक एक दर्जन से अधिक बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं।
गौरतलब है कि कुटले खान को 2015 में प्रतिष्ठित ग्लोबल इंडिया म्यूजिक एकेडमी अवॉर्ड, जीमा से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा टाइफा सम्मान, राजस्थान रेडियंस अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ लोक गायक सहित कई पुरस्कार उनके नाम हैं।