जैसलमेर

दिग्गज सितारों की फेहरिस्त में जैसलमेर के मामे खान

जैसलमेर जिले के मूल निवासी और लोक संगीत के जरिए बॉलीवुड तक अपनी पहचान कायम करने वाले मामे खान के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ी है।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025

जैसलमेर जिले के मूल निवासी और लोक संगीत के जरिए बॉलीवुड तक अपनी पहचान कायम करने वाले मामे खान के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ी है। उन्हें इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (ईईएमए) का स्टार सदस्य बनाया गया है। इस संगठन में मशहूर गायक कलाकार और कम्पोजर शंकर महादेवन, पंजाबी गायक जसबीर जस्सी और प्रसिद्ध हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर भी सदस्य हैं। मामे खान पहले राजस्थानी लोकगायक हैं, जिन्हें एसोसिएशन में स्टार मेंबर बनाया गया है। एसोसिएशन में उन कलाकारों को शामिल किया गया है, जिन्होंने कला के क्षेत्र में देश-विदेश में विशेष कार्य किया है। मामे खान ने कहा कि राजस्थान की कला-संस्कृति की मिठास को दुनिया भर में पहुंचाना उनका सपरा रहा है। एसोसिएशन में शामिल किए जाने से उन्हें समर्पण के साथ आगे बढ़ाने की और प्रेरणा मिली है। गौरतलब है कि मामे खान पहले राजस्थानी लोकगायक हैं, जिन्हें कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चहलकदमी करने का अवसर मिला। कदम रखा।

Published on:
02 Aug 2025 08:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर