2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तनोट के माहौल में गूंजा ‘..कि घर कब आओगे ‘

जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार शाम को भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म बॉर्डर-2 का मुख्य गीत घर कब आओगे को लॉन्च किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार शाम को भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म बॉर्डर-2 का मुख्य गीत घर कब आओगे को लॉन्च किया गया। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों व जवानों के साथ उनके परिवारजनों और अन्य लोगों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल सहित वरुण धवन, अहान शेट्टी, निधि दत्ता, गायक सोनू निगम, निर्माता भूषण कुमार, संगीत निर्देशक मिथुन और गीतकार मनोज मुंतशिर और अन्य लोग उपस्थित थे। विश्वप्रसिद्ध तनोट माता मंदिर स्थल पर एम्पीथिएटर में आतिशबाजी की गई। इस मौके पर कलाकारों ने राजस्थानी लोकगीत केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देस की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में फिल्म का गीत 'घर कब आओगे' भी दिखाया गया, जिसने माहौल को भावनात्मक बना दिया। इससे पहले फिल्म के कलाकार और निर्माण टीम से जुड़े अन्य लोग जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पहुंचे। बड़ी संख्या में वहां उपस्थित लोगों ने उनकी फोटोग्राफी की और वीडियो बनाए।

पूर्व में भी सनी आए थे तनोट मंदिर

गौरतलब है कि सिने अभिनेता सनी देओल गत वर्ष अप्रैल माह में अपनी फिल्म जाट के प्रमोशन के दौरान तनोट माता मंदिर आए थे। यहां उन्होंने फिल्म की कामयाबी के लिए प्रार्थना की थी और सीसुब जवानों के जवानों के साथ गदर के गानों पर नृत्य किया और उनके साथ लंगर में खाना खाया था। गौरतलब है कि सनी देओल ने अपने समय में सुपरहिट साबित हुई बॉर्डर फिल्म में जैसलमेर जिले में लोंगेवाला में 1971 में पाकिस्तान के साथ लड़े गए ऐतिहासिक युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले मेजर कुलदीपसिंह की यादगार भूमिका निभाई थी।