जैसलमेर

भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान के इस सरहदी जिले में हो गया यह… जानिए पूरी खबर

पिछले कुछ दिनों से पड़ोसी देश की नापाक हरकतों के कारण ब्लैकआउट व्यवस्थाओं के अंतर्गत रह रहे जैसलमेर के बाशिंदों को शनिवार सुबह करीब 10 बजे बड़ा झटका लगा, जब प्रशासन ने अचानक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया।

less than 1 minute read
May 10, 2025

पिछले कुछ दिनों से पड़ोसी देश की नापाक हरकतों के कारण ब्लैकआउट व्यवस्थाओं के अंतर्गत रह रहे जैसलमेर के बाशिंदों को शनिवार सुबह करीब 10 बजे बड़ा झटका लगा, जब प्रशासन ने अचानक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिस ने शहर में घूम-घूम कर सभी छोटी-बड़ी दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, ठेलों-थडिय़ों को बंद करवा दिया। यह लॉकडाउन अप्रत्याशित रहा क्योंकि लोग यह मान कर चल रहे थे कि उनके पास किसी भी सामान की खरीद व कहीं आवाजाही के लिए शाम 5-6 बजे तक का समय है। माना जाता है कि सीमापार से किसी हमले की आशंका के चलते प्रशासन ने जैसलमेर में रेड अलर्ट जैसी कार्रवाई की। लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी के सिलसिले में गए शहरी शिक्षक व अन्य संवर्गों के कार्मिकों को वापस लौटने में मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर उन्हें रोका। उन कार्मिकों में बड़ी तादाद में महिला शिक्षिकाएं भी शामिल रही। पुलिस के इस कदम से उनमें व उनके परिवारजनों में घबराहट फैली।

दूध-सब्जी व पेट्रोल भी नसीब नहीं

अचानक लागू किए गए लॉकडाउन के तहत दूध की डेयरियों से लेकर सब्जी विक्रेताओं के भी दुकानों व ठेलों को बंद करवाया गया। आम शहरी घरों में रोजाना काम आने वाली इन जरूरत की वस्तुओं के लिए तरस गए। दूसरी तरफ शहर के पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल व डीजल की बिक्री को बंद करवा दिए जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Updated on:
10 May 2025 10:36 pm
Published on:
10 May 2025 08:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर