जैसलमेर

नक्शा पायलट प्रोजेक्ट: जैसलमेर सहित देश भर में 18 फरवरी को होगी लॉन्चिंग

देश में भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, भारत सरकार 18 फरवरी को 'नक्शा' पायलट प्रोजेक्ट की देशव्यापी लॉन्चिंग करने जा रही है।

less than 1 minute read
Feb 13, 2025

देश में भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, भारत सरकार 18 फरवरी को 'नक्शा' पायलट प्रोजेक्ट की देशव्यापी लॉन्चिंग करने जा रही है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में नवीनतम डिजिटल भू-अभिलेख तैयार किए जाएंगे, जिससे भूमि संबंधी प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सुगमता आएगी। यह पहल डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉड्र्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत केंद्रीय भूमि संसाधन विभाग की ओर से संचालित की जा रही है।

राजस्थान से जैसलमेर का चयन

राजस्थान से जैसलमेर को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। नगर परिषद् जैसलमेर के आयुक्त लजपालसिंह ने बताया कि इस ऐतिहासिक पहल की देशव्यापी लॉन्चिंग का लाइव प्रसारण नगर परिषद् जैसलमेर के मीटिंग हॉल में 18 फरवरी को प्रात: 11 बजे किया जाएगा।

यह होगा लाभ

-शहरी भूमि रिकॉड्र्स की सटीकता बढ़ेगी।

-भूमि विवादों का निपटारा आसान होगा।
-संपत्ति खरीद-फरोख्त के कार्य सुगम होंगे।

-नागरिकों को डिजिटल भू-अभिलेख आसानी से उपलब्ध होंगे।

Published on:
13 Feb 2025 10:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर