जैसलमेर

गड़ीसर पर श्रमदान कर दिया स्वच्छता, जल और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को गड़ीसर सरोवर पर श्रमदान के साथ जैसलमेर जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ हुआ।

less than 1 minute read
Jun 05, 2025

गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को गड़ीसर सरोवर पर श्रमदान के साथ जैसलमेर जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव और जिले के प्रभारी सचिव महेन्द्र सोनी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारियों ने श्रमदान कर अभियान का आगाज किया। प्रभारी सचिव और जिला कलक्टर स्वयं सरोवर परिसर की सफाई में जुटे और स्वच्छता, जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने अभियान को केवल एक पहल नहीं बल्कि जनसहभागिता से चलने वाला जन आंदोलन बनने की जरूरत बताई।

सेना, छात्र और समाज ने दिखाया उत्साह

श्रमदान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, एयरफोर्स, आर्मी, बीएसएफ और पुलिस के जवान, वन्यप्रेमी, स्वयंसेवी संस्थाएं, महिलाओं, युवाओं और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। सभी ने जल संरक्षण और पर्यावरण बचाने का सामूहिक संदेश दिया।

प्रभात फेरी से गूंजे जागरूकता के स्वर

गड़ीसर चौराहे से गड़ीसर सरोवर तक फेरी निकाली गई। प्रभारी सचिव और जिला कलक्टर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी, स्काउट-गाइड और स्कूली छात्र-छात्राओं ने फेरी में बढ़-चढकऱ भाग लिया और आमजन को जल एवं पर्यावरण की महत्ता के प्रति जागरूक किया।

जल है तो कल है - सामूहिक संकल्प लिया गया

कार्यक्रम के अंत में सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों और आमजन को जल संरक्षण और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सभी ने पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया। प्रभारी सचिव ने कहा कि जल ही जीवन है और इसका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अभियान को निरंतर जारी रखने और इसे जन आंदोलन का रूप देने की बात कही।

Published on:
05 Jun 2025 09:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर