जैसलमेर

मोहनगढ़ : बेखौफ जिप्सम खनन, जिम्मेदारों का ‘मौनव्रत’

मोहनगढ़. क्षेत्र में बीते कई वर्षों से जिप्सम का अवैध खनन और परिवहन जारी है।

less than 1 minute read
Mar 29, 2025

मोहनगढ़. क्षेत्र में बीते कई वर्षों से जिप्सम का अवैध खनन और परिवहन जारी है। ताड़ाना, मंडाऊ, लाखा समेत आसपास के इलाकों में बड़ी मात्रा में जिप्सम अवैध रूप से निकाला जा रहा है और ट्रकों व ट्रॉलों के जरिये अन्य जिलों व राज्यों में भेजा जा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं गया है। ऐसे में सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदारों को अवैध खनन की जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ताड़ाना से पश्चिम दिशा में 4 किमी दूर बड़े पैमाने पर जिप्सम खनन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

लीजधारकों के नाम पर हो रहा अवैध खनन

पत्रिका पड़ताल में यह बात सामने आई है कि खनिज विभाग ने क्षेत्र में कुछ लीजें जारी की हैं, लेकिन लीजधारक पास की जमीनों से अवैध रूप से जिप्सम निकाल रहे हैं। खनन के बाद इसे लीज वाले क्षेत्र में इक_ा कर वैध खनन दिखाया जाता है और फिर इसे अन्यत्र भेज दिया जाता है। यह खेल वर्षों से जारी है।

जिम्मेदारों की सफाई: कोई सूचना नहीं

खनन अभियंता घनश्याम चौहान का कहना है कि ताड़ाना के पास अवैध खनन की कोई सूचना उनके पास नहीं है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुछ लीजें जारी की गई हैं, लेकिन यदि कहीं अवैध खनन हो रहा है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला कई बार अधिकारियों तक पहुंचाया गया है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

Published on:
29 Mar 2025 10:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर