जैसलमेर

समस्याओं के त्वरित समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं: जिला कलक्टर

जैसलमेर जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने अधिकारियों को चेताया कि जन समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

less than 1 minute read
Apr 16, 2025

जैसलमेर जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने अधिकारियों को चेताया कि जन समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समस्याओं का समयबद्ध व त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को राहत मिल सके। बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं जैसे एनएफएसए, कुसुम, लाड़ो प्रोत्साहन, जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान सहित सभी योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने और विभागीय समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने बजट 2025-26 की घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग और क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों और ई-फाइलों का समयबद्ध निस्तारण करने पर भी बल दिया। गर्मी को देखते हुए पेयजल, विद्युत और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष चर्चा की गई। हैंडपंपों की मरम्मत, टैंकरों से जलापूर्ति, बिजली सप्लाई में सुधार, अस्पतालों में ओआरएस व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला परिषद सीईओ रश्मि रानी, सीएमएचओ डॉ. राजेन्द्र पालीवाल, एसडीएम सक्षम गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Published on:
16 Apr 2025 08:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर