मोहनगढ़ क्षेत्र के ग्राम नेहड़ाई में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले जाने वाले चोरों का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
मोहनगढ़ क्षेत्र के ग्राम नेहड़ाई में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले जाने वाले चोरों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। उधर, पुलिस अभी भी चोरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की ओर अन्य जिलों के मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।
ताकि गाड़ी के यहां से गुजरने की जानकारी मिल सके। इसके अलावा मोबाइल नंबरों की लोकेशन भी तलाशी जा रही है। स्टेट बैंक के एटीएम में नगदी भरने वाली सीएमएस कंपनी के कार्मिकों का कहना था कि एटीएम में शनिवार को 11 लख रुपए डाले गए थे, जबकि उससे पहले भी एक लाख से अधिक रुपए थे। कुल 12 लाख रुपए से अधिक की राशि एटीएम में थी, जिसे एटीएम सहित अज्ञात चोर चुराकर ले गए। गौरतलब है कि मोहनगढ़ क्षेत्र के नेहड़ाई गांव में शनिवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। यहां भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन को चोर उखाड़कर ले गए थे। नहरी क्षेत्र में पुलिस की ओर से चोरों व वाहन की तलाश की जा रही है, वहीं संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है।