जैसलमेर

सेना के आवागमन की रील बनाते एक गिरफ्तार तो ताले टटोलने वाला चढा पुलिस के हत्थे

पोकरण पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सेना के आवागमन की वीडियो बनाते एक जने को गिरफ्तार किया है, वहीं दुकानों के ताले टटोलते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

2 min read
May 09, 2025

पोकरण पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सेना के आवागमन की वीडियो बनाते एक जने को गिरफ्तार किया है, वहीं दुकानों के ताले टटोलते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी छत्तरसिंह देवड़ा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार देशभर में चल रहे हाई अलर्ट के बीच प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसी के अंतर्गत उनके नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रामसिंह, मोहन पालीवाल पुलिस बल कस्बे में गश्त कर रहे थे। इस दौरान कस्बे में बस स्टैंड के पास एक युवक सेना व उनके वाहनों के आवागमन के दौरान उनके वीडियो बना रहा था और फोटो ले रहा था। जिस पर पुलिस ने युवक को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बिहार के कुमारखंड मेधपुरा जिलांतर्गत बेल्लारी थानाक्षेत्र के रानीपट्टी निवासी मोहम्मद रहमत पुत्र मोहम्मद कयामुदीन को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से मोबाइल जब्त किया गया और पूछताछ शुरू की गई।

भेष बदलकर घूम रहे नकबजन को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कस्बे में ब्लैक आउट के दौरान बंद दुकानों के ताले टटोल रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार हाई अलर्ट के चलते शुक्रवार को 4 बजे बाद बाजार बंद करवा दिए गए। इस दौरान हेड कांस्टेबल रामसिंह पुलिस बल के साथ कस्बे में गश्त कर रहे थे। कस्बे में बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति व्यापारियों की बंद पड़ी दुकानों के ताले टटोलते नजर आया। पुलिस ने दस्तयाब कर पूछताछ की तो पहले अपना नाम इकबाल बताया। संदेह होने पर उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम बाड़मेर ग्रामीण थानाक्षेत्र के आटी निवासी खेताराम पुत्र राजाराम मेघवाल बताया। ताले टटोलने के बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने अपराध की रोकथाम के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जानकारी मिली कि खेताराम के विरुद्ध बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में नकबजनी के दो दर्जन मामले दर्ज है। साथ ही 8 स्थायी वारंटियों में वांछित भी है।

Published on:
09 May 2025 08:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर