जैसलमेर

Operation Sindoor का एक महीना पूरा, ‘कर्नल सोफिया’ पर बोले भारत-PAK सीमा पर रहने वाले राजस्थान के लोग

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान की सीमा पर रहने वाले लोगों ने कर्नल सोफिया कुरैशी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया की ऑपरेशन सिंदूर के लिए ब्रीफिंग मुसलमानों ही नहीं बल्कि भारत के लिए गर्व की बात है।

2 min read
Jun 07, 2025
राजस्थान की सीमा पर रहने वाले लोग ( फोटो- एएनआई)

Operation Sindoor: जैसलमेर। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 6 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था। इस दौरान पाकिस्तान और POK में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रहने वाले राजस्थान के लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर के एक महीना पूरा होने पर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बड़ी बात कही है।

दरअसल, 6 और 7 मई की रात में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था। इस दौरान भारत की तरफ से मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से पलटवार शुरू हुआ और यह तनातनी करीब 9 मई तक जारी रही।

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले सीमा से सटे लोग

7 को लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन को लेकर देश को ब्रीफ किया। इसके बाद दुनिया ने इसकी तारीफ की। दरअसल, पहलगाम हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 लोगों की जान ले ली थी। ऐसे में सोफिया कुरैशी के इस ऑपरेशन में शामिल होने पर दुनियाभर को लोगों ने भारत की तारीफ की थी।

सोफिया कुरैशी भारत के लिए गर्व

सोफिया कुरैशी के जज्बे को अब भारत-पाकिस्तान की सीमा पर रहने वाले जैसलमेर के मुसलमानों ने सलाम किया है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, 'भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। यह न केवल मुस्लिम समुदाय के लिए बल्कि पूरे देश के लिए बहुत गर्व का क्षण था कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने राष्ट्र को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।'

भारत के बहादुर सैनिकों पर भरोसा

पाकिस्तान की सीमा पर रहने वाले लोगों ने सोफिया कुरैशी के ब्रीफिंग को मुसलमानों और भारत के लिए गर्व की बात कही है। एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा, 'हमें भारतीय सशस्त्र बलों पर भरोसा है। हम शांति से सोते हैं और हमें डर नहीं लगता क्योंकि हमारे बहादुर सैनिक सीमाओं पर हैं।'

Also Read
View All

अगली खबर