जैसलमेर

ईटीएफ के पर्यावरणीय कार्यों का निरीक्षण, ग्रामीणों से लिया फीडबैक

पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की विशेष टीम ने सलखा क्षेत्र में 128 इको टास्क फोर्स, ईटीएफ के पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया।

2 min read
Aug 01, 2025

पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की विशेष टीम ने सलखा क्षेत्र में 128 इको टास्क फोर्स, ईटीएफ के पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। टीम ने वीर सोहड़ा मंदिर क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया और पर्यावरणीय प्रयासों की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण दल में एसकेएस राठौड़ और वर्षा धायमा शामिल रहे। दोनों ने पौधारोपण स्थलों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं, पौधों की देखरेख और जागरूकता गतिविधियों को सराहा। मौके पर मौजूद ईटीएफ कमान अधिकारी मोहनसिंह राठौड़ ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संगठन न केवल पौधरोपण कर रहा है, बल्कि फेंसिंग और देखरेख की व्यवस्था से उनके संरक्षण को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ईटीएफ ने दुर्गम और रेतीले क्षेत्रों में भी पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाई है। इससे मौसम में सकारात्मक बदलाव आया है और क्षेत्र में अच्छी बारिश होने लगी है। वीर सोहड़ा मंदिर परिसर सहित आसपास के इलाकों में अब इंसानों के साथ पशुओं को भी पीने योग्य पानी मिल रहा है। विद्यालयों और ग्रामीण इलाकों में नियमित रूप से पर्यावरण व जल संरक्षण पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनसे बच्चों और युवाओं में पर्यावरण के प्रति समझ बढ़ी है। ग्रामीणों को पौधे वितरित किए जा रहे हैं, जिन्हें वे अपने घरों के आसपास रोपित कर रहे हैं। पेड़ पौधों की संख्या बढ़ने से मई-जून में चलने वाली आंधियों में कमी आई है और रेतीले धोरों का विस्तार भी रुका है। कार्यक्रम के दौरान मोहनसिंह राठौड़ ने स्थानीय नागरिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें, ताकि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा भरा वातावरण मिल सके। आयोजन में मेजर अनंत कुमार सिंह, सरपंच किशन सिंह भाटी, शैतान सिंह, गेमर सिंह, फॉरेस्टर राजू सिंह, श्याम सिंह भाटी, मदन सिंह, पुंजराजसिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सुबेदार देवेंद्र सिंह ने सभी का आभार जताया।

Published on:
01 Aug 2025 08:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर