पोकरण क्षेत्र के डिडाणिया गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन का एक हिस्सा सोमवार शाम अचानक गिरकर ध्वस्त हो गया।
पोकरण क्षेत्र के डिडाणिया गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन का एक हिस्सा सोमवार शाम अचानक गिरकर ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि यहां कोई नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। गौरतलब है कि क्षेत्र के कई गांवों में वर्षों पूर्व आंगनबाड़ी केन्द्र भवन बनाए गए थे। जिनकी मरम्मत को लेकर स्थानीय स्तर से प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए गए है, लेकिन उच्च स्तर से अनुमति नहीं मिल पा रही है। ऐसे में कई भवन क्षतिग्रस्त पड़े है। क्षेत्र के डिडाणिया गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन भी क्षतिग्रस्त था। गत दिनों बारिश के बाद भवन के गिरने का खतरा बढ़ गया था। सोमवार शाम अचानक भवन एक हिस्सा भरभराकर ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बच्चा, कार्मिक या ग्रामीण यहां नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी करणसिंह राठौड़ ने डिडाणिया पहुंचकर मौका मुआयना किया।