पुलिस प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों को साइबर अपराध व सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
पुलिस प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों को साइबर अपराध व सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी के तहत आयोजित कार्यक्रम में मोहनगढ़ थानाधिकारी नाथूसिंह ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और मोबाइल फोन के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी। थानाधिकारी ने बालक-बालिकाओं को ‘गुड टच-बेड टच’ की महत्त्वपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक रहने की सीख दी। उन्होंने विद्यार्थियों से किसी भी समस्या के बारे में परिजनों या पुलिस को तुरंत सूचित करने की अपील की। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर शिक्षक प्रेमसिंह भाटी, रायसिंगाराम, मोयब खां, उर्स खां, मगाराम पंवार, पिंकी सहित विद्यार्थी व अन्य लोग उपस्थित रहे।