जैसलमेर

शकूर के सम्पर्क वाले लोगों से की पूछताछ

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गत दिनों पकड़े गए जैसलमेर रोजगार कार्यालय में कार्यरत शकूर खां के सम्पर्क वाले लोगों से शुक्रवार को दिनभर पूछताछ का सिलसिला जैसलमेर में चला।

less than 1 minute read
Jun 06, 2025

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गत दिनों पकड़े गए जैसलमेर रोजगार कार्यालय में कार्यरत शकूर खां के सम्पर्क वाले लोगों से शुक्रवार को दिनभर पूछताछ का सिलसिला जैसलमेर में चला। जानकारी के अनुसार एजेंसियों की तरफ से शकूर और उसके सम्पर्क वाले लोगों से एक साथ व अलग-अलग पूछताछ भी की गई। गौरतलब है कि जयपुर में गिरफ्तारी व न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिए गए शकूर खां को पुलिस गुरुवार को जैसलमेर लेकर आई हुई है। गुरुवार को उसे रोजगार कार्यालय ले जाया गया था। उसके बाद शकूर के घर का सत्यापन भी किया गया। शुक्रवार को उसके सम्पर्क वाले लोगों को सीआईडी कार्यालय बुला कर पूछताछ की गई।

Published on:
06 Jun 2025 08:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर