केलावा गांव के पास गत 7 जनवरी की रात गोवंश की हत्या के बाद क्षेत्र में रोष है।
केलावा गांव के पास गत 7 जनवरी की रात गोवंश की हत्या के बाद क्षेत्र में रोष है। कस्बे में सोमवार को हिन्दू परिषद व हिन्दू संगठन की ओर से जन आक्रोश सभा आयोजित की गई। सर्वसमाज गोहत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर सोमवार को बाजार बंद रहे और व्यापारियों ने बंद को समर्थन दिया।
इस दौरान एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात रहा। विहिप के प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख पवन कुमार वैष्णव ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं ठीक नहीं है। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने व उनकी संपत्तियों को सीज कर जब्त करने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद व सर्व हिन्दू संगठन ने तहसीलदार गुणेशाराम को ज्ञापन सौंप गो वंश के हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने व आगे भी ऐसी घटना न होने को लेकर सर्व हिन्दू समाज ने मांग की। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण गौतम, स्वामीजी की ढाणी महंत रावलपुरी महाराज, ठा. गंगासिंह जोधा, ठाकुर हरिसिंह जोधा, हजारी कुमावत, मदनसिंह जोधा, लाखनसिंह जोधा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।