जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आग की तरह फैली।
जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आग की तरह फैली। देखते ही देखते प्रशासन सहित अन्य सरकारी महकमें और अधिकारी हरकत में आ गए। आनन-फानन में घटनास्थल पर एम्बुलेंस और दमकल की गाडिय़ां दनदनाती हुई पहुंची। राहत और बचाव कर्मियों ने कमान संभाली। घायलों को स्टे्रचरों पर लिटाया और करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया। एम्बुलेंसों के घायलों को लेकर जवाहिर चिकित्सालय पहुंचने पर वहां पहले से तैयार स्वास्थ्य कर्मियों ने ट्रोमा सेंटर में उनका तुरंत उपचार शुरू कर दिया। दरअसल, यह सब उस मॉक ड्रिल का हिस्सा था, जिसे जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आयोजित किया था। करीब एक घंटे तक चले इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गत दिनों लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद इस तरह की संभावित दुर्घटना में राहत व बचाव कार्य की तैयारियों को परखना था। इसमें प्रशासन के साथ एयरफोर्स, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीमों ने बचाव अभियान का संचालन किया। सिविल एयरपोर्ट के निदेशक के अनुसार एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के आदेशानुसार इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें सूचना दी गई कि 150 यात्रियों को लेकर उड़ा विमान क्रैश हो गया है और इसमें लगभग 50 जने घायल हुए हैं।
मॉक ड्रिल में अहमदाबाद में हुए हादसे का एक तरह से रिक्रिएशन किया गया। जिसमें जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट से 150 यात्रियों को लेकर उड़ा विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास ही गिर गया। एयरपोर्ट प्रशासन की सूचना पर भारतीय वायुसेना, प्रशासन व पुलिस सहित चिकित्सा विभाग टीम, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व सिविल डिफेन्स की टीमें 15 मिनट की अवधि में मौके पर पहुंच गई। सभी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी जुटे। वहीं हर विभाग की तत्परता और आपसी तालमेल का परीक्षण हुआ, जो सफल रहा। मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के बाद अधिकारियों ने संतोष जताया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी, सीएमएचओ डॉ. राजेन्द्र पालीवाल, पुलिस उपअधीक्षक रूपसिंह इंदा, सिविल एयरपोर्ट निदेशक प्रमोद मीना, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।