राज्य सरकार की ओर से वित्त मंत्री की ओर से गत 10 जुलाई को पेश किए गए बजट के बाद चर्चा का सोमवार शाम मुख्यमंत्री ने जवाब दिया। इस दौरान प्रदेश भर में कई घोषणाएं की गई और पोकरण विधानसभा क्षेत्र को सौगातें मिली है।
राज्य सरकार की ओर से वित्त मंत्री की ओर से गत 10 जुलाई को पेश किए गए बजट के बाद चर्चा का सोमवार शाम मुख्यमंत्री ने जवाब दिया। इस दौरान प्रदेश भर में कई घोषणाएं की गई और पोकरण विधानसभा क्षेत्र को सौगातें मिली है। राज्य सरकार की ओर से वित्त मंत्री दियाकुमारी ने 10 जुलाई को पहला बजट पेश किया था, जिसके बाद बजट पर चर्चा हुई और सोमवार शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चर्चा का जवाब देते हुए कई घोषणाएं की।
-क्षेत्र के सांकड़ा व सत्याया फांटा पर 132 केवी जीएसएस स्थापित किए जाएंगे।
-ईएसआर व पंपिंग मशीनें भी नई लगाई जाएगी, जिससे कस्बे की जलापूर्ति व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।
पोकरण विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 17 सोलर प्लांट कार्यरत है। क्षेत्र के सत्तासर लवां, धूड़सर, छायण, नोख, लखासर, सनावड़ा, लूणाकल्लां, माधोपुरा, केरालिया, नेड़ान, बोनाड़ा, काजासर, अमरसर भैंसड़ा, बड़ली नाथूसर, थाट में विद्युत उत्पादन हो रहा है। मुख्यमंत्री शर्मा ने विधानसभा में बताया कि पोकरण क्षेत्र में 400 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। अब एक हजार मेगावाट का बोड़ाना में सोलर पार्क विकसित किया जाएगा। जिसके लिए कंपनियों से एमओयू किए जा रहे है। इस घोषणा के बाद पोकरण क्षेत्र सोलर हब के रूप में उभरेगा और क्षेत्र का विकास भी होगा।
राज्य सरकार की ओर से पहले बजट में पोकरण क्षेत्र में सौगातें मिली है। पूर्व में बजट के दौरान पोकरण में 25 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, कस्बे में वाई-फाई युक्त पुस्तकालय की स्थापना, क्षेत्र में 20 नए हेण्डपंप व 10 नलकूप, नाचना गांव में आइटीआइ महाविद्यालय, नाचना राजस्व उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नत, फलसूंड में 132 केवी जीएसएस, मुकनसर गांव में 11/33 केवी जीएसएस, रामदेवरा में गोडावण एन्क्लोजर के साथ प्रेडीटर प्रुफ फेंसिंग, क्षेत्र के चौक व राजमथाई गांव में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिवनाथसिंहनगर में उपस्वास्थ्य केन्द्र, 90 करोड़ से गुरु जम्भेश्वर लिफ्ट पोकरण में शेष रहे 18 हजार 320 हेक्टेयर में स्प्रिंक्लर सिंचाई की सुविधा, 75 करोड़ से जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर क्षेत्र में शेष रहे 12 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में स्प्रिंकलर सिंचाई सुविधा की घोषणा की गई है।