जैसलमेर

पोकरण: मकान के ताले तोड़ आभूषण व नकदी चुरा ले गए चोर

पोकरण कस्बे में एक सप्ताह में ही दूसरी बड़ी चोरी की वारदात होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

2 min read
Jun 16, 2025

पोकरण कस्बे में एक सप्ताह में ही दूसरी बड़ी चोरी की वारदात होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गत 11 जून की रात कस्बे के सालमसागर तालाब के पास स्थित हनुमान मंदिर में चोरों ने ताले तोडकऱ चांदी के छत्तर एवं नकदी चुरा ली थी। रविवार की रात कस्बे के विष्णुनगर में स्थित एक मकान के ताले तोडकऱ अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार विष्णुनगर निवासी मदनगोपाल पुत्र ओमप्रकाश वैष्णव ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार को वह अपने परिवार के साथ धार्मिक अनुष्ठान के लिए भीखोड़ाई गांव चला गया। सोमवार को सुबह पड़ौस में रह रही उसकी भाभी ने फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे हुए है, जिस पर वह पोकरण पहुंचा। यहां देखा तो मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, जो कट्टर से काटा गया था। अंदर कमरों में चोरों ने पूरा सामान अस्त व्यस्त कर दिया। भीतर जाकर देखा तो सोने की 5 तोला की आड, 4 तोले की रखड़ी, 6 तोले के 2 बाजूबंद, 4 तोले की 2 फूंसी, कान के चांद बाला, 2 तोला सोने की अंगूठी, 1 तोला सोने की चैन, नाक की नथ, चांदी का 12 तोले का कंदोरा, 50 तोले चांदी की 8 जोड़ी पायल, 2 सोने की फीणी, 1 सोने का लोकेट, 8 तोला चांदी की 4 बिछुड़ी जोड़ी गायब थे। चोरों ने कुल करीब 28 तोला सोने व 70 तोला चांदी के आभूषण और 80 हजार रुपए का एक कैमरा, 1 लाख 30 हजार रुपए नकद चोरी कर लिया।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

चोरी की सूचना मिलने पर थानाप्रभारी सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम, मनोहरलाल पुलिस बल के साथ मकान पहुंचे और मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। साथ ही जैसलमेर से भी एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की ओर से कस्बे के मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

Published on:
16 Jun 2025 08:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर