केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों के विकास में पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियां बड़ी बाधा रही हैं।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों के विकास में पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियां बड़ी बाधा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों की सोच यह थी कि सीमावर्ती क्षेत्र प्रतिबंधित रहें और आवागमन सीमित हो, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस धारणा को बदला है। उन्होंने सीमावर्ती गांवों को आखिरी नहीं, पहला गांव मानकर उनके विकास को प्राथमिकता दी, जिसका प्रभाव अब नजर आने लगा है।
शेखावत ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सेना और सीपीएफ के साथ चर्चा हुई है। तनोट में भारत सरकार के सहयोग से विकास कार्य जारी हैं, और जल्द ही वहां आने वाले पर्यटकों को सीमावर्ती चौकी बबलियान वाला पर 'सीमा दर्शन' का अवसर मिलेगा। इसके लिए बीएसएफ के साथ मिलकर योजना तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में जितनी अधिक गतिविधियां और जनसंख्या घनत्व होगा, सीमाएं उतनी ही अधिक सुरक्षित रहेंगी। इतिहास गवाह है कि जहां से पलायन हुआ, वहां की सीमाएं कमजोर हुईं। उन्होंने जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और गंगानगर के सीमावर्ती इलाकों में असीमित पर्यटन संभावनाओं की ओर ध्यान दिलाया और कहा कि इन क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी आवश्यक है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हाल ही में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी के साथ बैठक हुई, जिसमें जैसलमेर व पश्चिमी राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि पर्यटन विकास से संबंधित प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजें, ताकि जैसलमेर को आइकॉनिक डेस्टिनेशन डेवलपमेंट योजना में शामिल किया जा सके।
शेखावत ने परिसीमन के मुद्दे पर कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन पिछली सरकार ने इसे राजनीतिक स्वार्थ के तहत तोड़-मरोड़ कर लागू किया था। उन्होंने वन नेशन-वन इलेक्शन की प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना पर जोर देते हुए कहा कि सभी चुनाव एक साथ कराने के दृष्टिकोण से डीलिमिटेशन की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जा रही है।
जैसलमेर एयरपोर्ट और सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का स्वागत किया। उन्होंने वयोवृद्ध समाजसेवी और सीमा जन कल्याण समिति के सदस्य मुरलीधर खत्री से उनके निवास पर जाकर भेंट की।