सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर मुख्यालय जैसलमेर दक्षिण में शनिवार को ब्लैक आउट और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर मुख्यालय जैसलमेर दक्षिण में शनिवार को ब्लैक आउट और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अभ्यास का उद्देश्य संकट की घड़ी में बल की त्वरित प्रतिक्रिया, समन्वय और संसाधनों की दक्षता को परखना रहा। ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट, संचार व्यवस्था की विफलता, अग्निशमन, प्राथमिक उपचार, त्वरित प्रतिक्रिया दल की तैनाती और शत्रु हमले जैसी परिस्थितियों का सजीव अभ्यास किया गया। सभी यूनिटों, प्रशासनिक शाखाओं और तकनीकी इकाइयों ने निर्धारित मानकों के अनुसार सक्रियता के साथ भागीदारी निभाई। मॉक ड्रिल के माध्यम से आपसी तालमेल, तैयारी और संसाधनों की तत्परता का परीक्षण हुआ। उपमहानिरीक्षक विजयसिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल की निगरानी की और बल की सतर्कता और समन्वय की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभ्यासों को समय-समय पर दोहराया जाना चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में बल तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर सके। सीमा सुरक्षा बल सीमाओं की निगरानी के साथ-साथ संकट की घड़ी में हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है।