पोकरण पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने कहा कि पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी जनप्रतिनिधि के साथ संत भी है।
पोकरण पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने कहा कि पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी जनप्रतिनिधि के साथ संत भी है। जिन पर अशोभनीय टिप्पणी कर सीमा लांघी गई है। कस्बे के फलसूंड रोड स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय में बुधवार को आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व विधायक भाटी ने कहा कि टिप्पणियों से सभी को धक्का लगा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमांत जिला भाइचारे व आपसी सद्भाव के लिए पहचान रखता है। यहां इस प्रकार की टिप्पणियां करना गलत है। यही नहीं जब पुलिस आरोपियों को पकडक़र ले गई तो पुलिस थाने पर हमला कर पथराव किया गया, जिससे आमजन में रोष है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता व पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़ को भी धमकियां दी गई, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने संतों, विधायक व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध टिप्पणी की निंदा करते हुए जिले में आपसी भाइचारा, प्रेम व सौहार्द बनाए रखने की बात कही।
पत्रकारवार्ता में पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने कहा कि पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी सन्यासी है और उन पर टिप्पणी अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पोकरण के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद का निजी सहायक रहा एक व्यक्ति पर देश के खिलाफ गतिविधि में शामिल रहने का आरोप लगा है और उनकी ओर से बनाए गए लोक अभियोजक पुलिस पर हमला व पथराव करते है। पुलिस पर हमले के मुख्य आरोपी फिरोज खां के परिवार में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रहे है। ऐसे में उसका यह कृत्य ठीक नहीं है।
पत्रकार वार्ता के दौरान पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंतसिंह लोहारकी, मंत्री मदनसिंह राजमथाई, नगर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र माली, गुलाबसिंह सांकड़ा, देवीसिंह भैंसड़ा, मेघसिंह जैमला, झूंझारसिंह लूणा, धनराज पालीवाल, आनंद बागथल आदि उपस्थित रहे।