जैसलमेर

मानव तस्करी के खिलाफ जनजागरूकता अभियान

विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर 30 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल के तत्वावधान में विशेष जनजागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025

विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर 30 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल के तत्वावधान में विशेष जनजागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों व कमजोर समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और मानव तस्करी व बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराइयों की रोकथाम पर सामूहिक कार्य योजना बनाना रहा। अभियान के अंतर्गत आरपीएफ थाना परिसर, रेलवे स्टेशन जैसलमेर में जिला स्तरीय समन्वय बैठक हुई। बैठक में जिला प्रशासन, बाल कल्याण समिति, पुलिस, श्रम विभाग, रेलवे विभाग, आरपीएफ, जीआरपी सहित बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं ने सहभागिता की।बैठक के दौरान पप्पू सिंह शेखावत व अजय व्यास ने बाल तस्करी, बाल श्रम और इनसे जुड़ी सामाजिक जटिलताओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासनिक विभागों के साथ-साथ जन सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।.चर्चा में यह बात उभरकर सामने आई कि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर ही मानव तस्करी की रोकथाम संभव है। सभी विभागों ने अपने स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की और आपसी सहयोग से कार्य योजना को प्रभावी बनाने पर सहमति जताई।

बैठक के दौरान बाल तस्करी के संभावित मार्गों की निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई, बाल श्रमिकों की पहचान तथा पुनर्वास पर विशेष रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ।

Updated on:
28 Jul 2025 08:30 pm
Published on:
28 Jul 2025 08:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर