Gajendra Singh Khimsar Announcement : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जैसलमेर में बड़ी घोषणा की है। राजस्थान सरकार जल्द डाक्टरों की भर्ती करेगी।
Gajendra Singh Khimsar Announcement : राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जैसलमेर में एक बड़ी घोषणा की। मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार शीध्र ही चिकित्सकों की भर्ती करने जा रही है। आने वाले समय में जैसलमेर-बाडमेर को विशेष रूप से चिकित्सक उपलब्घ करवाए जाएंगे। खींवसर ने कहा कि पोकरण व जैसलमेर के बीच में एक करोड रुपए की लागत से एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ALSS) एंबुलेंस शीध्र ही उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि सड़क मार्ग में दुर्घटना होने पर उपचार के लिए यह एम्बुलेंस बहुत ही कारगर सिद्ध होगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को जैसलमेर जिला अस्पताल श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी एवं वार्डों का भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी।
मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने साथ ही जिला अस्पताल में मिल रही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली और पूरा फीडबैक लिया। उन्होंने ट्रोमा सेन्टर की चिकित्सा व्यवस्था को भी देखा एवं निर्देश दिए कि यहां पर मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए।
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह सिंह ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट का भी भ्रमण कर चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी। अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, तो मरीजों ने बताया कि उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल रहा है।
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जिला अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां आने वाले हर मरीज को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का पूरा लाभ दिया जाए। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही कहा कि यहां की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरा जाए।