
File Photo
Rajasthan News : मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना पर नया अपडेट। राजस्थान सरकार जल्द ही आवश्यक दवा सूची में नई दवाइयां शामिल करेगी। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना को राज्य सरकार संचालित करती है। राज्य सरकार का नया प्रयास यह है कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का दायरा अब बढ़ाया जाएगा। साथ ही आवश्यक दवा सूची में नई दवाइयां भी शामिल की जाएंगी। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएमएससीएल) ने इसके लिए 390 दवाइयों का परीक्षण किया है।
आरएमएससीएल के अनुसार अभी योजना का लाभ प्रति दिन 4.50 लाख मरीज उठा रहे हैं। ई-औषधि सॉटवेयर के माध्यम से दवाओं आपूर्ति, वितरण एवं संधारण की मजबूत व्यवस्था लागू की गई है। योजना में वर्तमान में 1240 दवाइयां, 428 सर्जिकल्स एवं 156 सूचर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रदेश भर में आयुष्मान आरोग्य चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के लिए 2,122 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।
राजस्थान में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की शुरुआत 2011 से हुई है। राजस्थान की इस फ्री दवा योजना का 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहन कर रही है और 60 प्रतिशत खर्चा केंद्र सरकार वहन करती है। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के अन्तर्गत आवश्यक दवा सूची में वर्ष 2018-19 में दवाईयां 608, सर्जिकल्स 147, सूचर्स 77 कुल 832 आईटम थे, जो बढ़ाकर दवाईयां 1594, सर्जिकल्स 928, सूचर्स (मेडिकल उपकरण) 185 कुल 2707 आईटम सूचीबद्ध किए गए हैं। अब इसमें और दवाएं शामिल की जा रही हैं।
Published on:
05 Dec 2024 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
