पुलिस थाना रामदेवरा ने हत्या के प्रयास के चर्चित प्रकरण का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना रामदेवरा ने हत्या के प्रयास के चर्चित प्रकरण का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश जारी है और विस्तृत अनुसंधान प्रगति पर है। घटना 4 जनवरी की है, जिसमें सरनायत निवासी श्यामसुन्दर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बोलेरो में सवार युवकों ने पेट्रोल पम्प से आगे रेलवे पुल पर उनकी गाड़ी का पीछा कर टक्करें मारीं और गोली चलाकर वाहन का टायर फोड़ दिया।
इससे गाड़ी पलटी खाई और मारपीट में घायल हुए। बयान में शिवप्रताप, रामस्वरूप, विशाल सहित अन्य युवकों पर गोलीबारी और हमला करने का आरोप लगाया गया। मामला पुलिस थाना बाप (जिला फलोदी) से जीरो नंबर एफआइआर के रूप में रामदेवरा स्थानांतरित हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण और वृताधिकारी पोकरण के सुपरविजन में थानाधिकारी खेताराम गोदारा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने मुखबिर सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मूलराजनगर लोहावट निवासी विशाल विश्नोई को दस्तयाब कर पूछताछ में आरोपी होना पुख्ता पाए जाने पर गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।