जैसलमेर के छत्रैल-कुछड़ी सड़क मार्ग पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जैसलमेर। छत्रैल-कुछड़ी सड़क मार्ग पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, एक वाहन चालक ने सड़क पर अचानक आए एक पशु को बचाने के प्रयास में वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गया। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रहे दो अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। अस्पताल में घायलों के परिजनों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।