जैसलमेर

रोडवेज को मिलेगी 5 बीघा भूमि, 19 लाख की राशि जमा

पोकरण कस्बे में अत्याधुनिक बस स्टैंड के लिए राज्य सरकार की घोषणा के बाद भूमि आवंटन की प्रक्रिया तेज हो गई है।

less than 1 minute read
Apr 22, 2025

पोकरण कस्बे में अत्याधुनिक बस स्टैंड के लिए राज्य सरकार की घोषणा के बाद भूमि आवंटन की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिसके अंतर्गत राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जैसलमेर आगार की ओर से भूमि आवंटन के लिए राशि नगरपालिका में जमा करवाई गई है।नगरपालिका की ओर से फलसूंड रोड पर रोडवेज को भूमि आवंटित की जाएगी। गौरतलब है कि कस्बे में जोधपुर रोड पर नगरपालिका का वर्षों पुराना केन्द्रीय बस स्टैंड स्थित है। यहां छाया के लिए विश्राम गृह, दो प्याऊ, चारदीवारी आदि बने हुए है। यहां से वर्तमान में सभी रोडवेज बसों के साथ बाड़मेर, बालोतरा, सोमेसर, राजमथाई, फलसूंड, भणियाणा की निजी बसों का संचालन होता है। इसके साथ ही बसों के लिए पर्याप्त जगह भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुविधा को लेकर नगरपालिका की ओर दो सुलभ शौचालय भी बनाए गए है। वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में राज्य सरकार की ओर से पोकरण में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड की घोषणा की गई। जिसके बाद नगरपालिका की ओर से भूमि आरक्षित की गई थी।

19 लाख रुपए की राशि करवाई जमा

रोडवेज बस स्टैंड के लिए राज्य सरकार की ओर से की गई घोषणा के बाद नगरपालिका ने फलसूंड रोड पर खसरा संख्या 7971/878 में जमीन आरक्षित कर दी। रोडवेज जैसलमेर आगार की ओर से भूमि आवंटन के लिए 19 लाख 32 हजार 889 रुपए की राशि नगरपालिका के खाते में जमा करवाई गई। नगरपालिका की ओर से 8094 वर्गमीटर जमीन रोडवेज को आवंटित की जाएगी।

बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड

राज्य सरकार की ओर से बजट में पोकरण बस स्टैंड के लिए 5 करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी। इसी के अंतर्गत भूमि आवंटन के लिए राशि जमा हो चुकी है। अब जमीन के आवंटन के बाद यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड बनाया जाएगा। जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

Published on:
22 Apr 2025 11:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर