जैसलमेर

सेवा को सलाम: गो रक्षक समिति को मिला समाजसेवियों का भरोसा और साथ

तपते सूरज, लू के थपेड़ों और 45 डिग्री तापमान में जहां आमजन घरों में सिमट जाता है, वहीं गो श्री करणी कृपा गो रक्षा सेवा समिति की टीम बिना थमे, बिना रुके, गोवंश की सेवा में समर्पित है।

less than 1 minute read
Jun 13, 2025

तपते सूरज, लू के थपेड़ों और 45 डिग्री तापमान में जहां आमजन घरों में सिमट जाता है, वहीं गो श्री करणी कृपा गो रक्षा सेवा समिति की टीम बिना थमे, बिना रुके, गोवंश की सेवा में समर्पित है। इसी निस्वार्थ सेवा को देखकर शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों और भामाशाहों ने टीम का सार्वजनिक अभिनंदन कर हौसला बढ़ाया। यहां कुलदीप सिंह, जगदीश राठी, सुशील सोनी, मुकेश नागौरी, तरुण नागौरी, ओम भूतड़ा, हरीश भूतड़ा, शिवदान ओम भाटिया और देरावर सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में समिति के प्रयासों को सराहा। सभी ने आश्वासन दिया कि यह सेवा अकेली नहीं है, पूरा समाज साथ खड़ा है। समाजसेवियों ने कहा—सेवा करने वालों को रास्ते में कठिनाइयां आती हैं, लेकिन सच्चे मन से किया गया हर कार्य समाज में परिवर्तन लाता है। उन्होंने अनुसार गर्मी में बिना दिखावे के जो कार्य समिति कर रही है, वह वास्तव में प्रेरणादायक है। गो रक्षक सेवा समिति ने सभी सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि यह विश्वास ही वह संबल है, जिससे हर दिन नई ऊर्जा मिलती है। टीम पहले की तरह ही संकल्पित और सजग बनी रहेगी।

Published on:
13 Jun 2025 07:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर