पोकरण कस्बे के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11 पर पशुओं के जमावड़े के कारण आमजन को परेशानी हो रही है, जबकि जिम्मेदारों की ओर से इन आवारा पशुओं को पकडऩे व गोशाला भिजवाने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।
पोकरण कस्बे के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11 पर पशुओं के जमावड़े के कारण आमजन को परेशानी हो रही है, जबकि जिम्मेदारों की ओर से इन आवारा पशुओं को पकडऩे व गोशाला भिजवाने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि कस्बे के जयनारायण व्यास सर्किल, जोधपुर रोड, जैसलमेर रोड, के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर क्षेत्र के चाचा, खेतोलाई, धोलिया, लाठी, चांधन गांवों के आसपास मुख्य सडक़ पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। आवारा पशु आए दिन आपस में भिड़ते है और राहगीर चोटिल भी हो जाते है।
कस्बे के साथ राष्ट्रीय रामजार्ग संख्या 11 पर पशुओं की भरमार के कारण हर समय हादसे का भय रहता है। रात में पर्याप्त रोशनी के अभाव में सडक़ के बीचोंबीच बैठे ये पशु दिखाई नहीं दे पाते है और तेज गति से निकल रहे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। पोकरण-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन ऐसे हादसे हो रहे है। कस्बे के मुख्य मार्गों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठे पशुओं में बेसहारा के साथ कुछ पालतु गोवंश भी शामिल है। जिन्हें बाड़ों से निकाल दिया जाता है। ये पशु बीच सडक़ पर आकर यातायात बाधित करते है। वाहनों के इन पशुओं से टकरा जाने से कभी किसी बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता।