जैसलमेर जिले के भैरवा गांव में रविवार शाम एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
जैसलमेर जिले के भैरवा गांव में रविवार शाम एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हरदान राम (50) निवासी बाखासर, बाड़मेर के रूप में हुई, जिसकी हत्या के संदेह में पुलिस ने रिश्ते में उसके भाई और मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया है। मृतक के भाई भंवराराम ने इस संबंध में सदर पुलिस थाना में हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी यशोदा (27) पिछले करीब एक साल से पति के रिश्ते में छोटे भाई कालूराम के साथ चांपला स्थित एक नलकूप में रह रही थी। बताया जा रहा है कि इस बात से नाराज हरदानराम बाड़मेर से यहां आया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद देर शाम खेत में उसका शव मिला। जानकारी के अनुसार हरदानराम ने पहली पत्नी की मौत के बाद यशोदा से शादी की थी। दोनों के बीच उम्र का करीब 23 साल का अंतर था। विवाह के बाद यशोदा से उसके तीन बच्चे हुए। कालूराम जिले के भैरवा गांव में खेती का काम करने आया तो यशोदा भी उसके वहां रहने लगी। जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर तीनों के बीच हाथापाई हुई, जिसमें यशोदा और कालूराम के भी चोटें आई हैं। पुलिस ने कालूराम और यशोदा को पकड़ लिया। पुलिस की निगरानी में उनका इलाज करवाया गया है। सदर थानाधिकारी बगड़ूराम ने बताया कि मृतक के भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।