जैसलमेर

दबिश देकर बरामद की स्मैक और बाइक, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

less than 1 minute read
Oct 04, 2025

मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सांगड थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 20 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

यह कार्रवाई 3 अक्टूबर को की गई। सांगड थानाधिकारी ओमाराम ने टीम के साथ दबिश देकर मनोहर पुत्र मांगीलाल ओड निवासी बबर मगरा, कोतवाली क्षेत्र, जैसलमेर को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

कड़ी निगरानी में पुलिस अभियान

जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देश पर पूरे जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सघन कार्यवाही की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत और वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में सभी थाना प्रभारियों को लगातार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी अभियान की कड़ी में सांगड थाना पुलिस को यह सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपी मनोहर को पुलिस ने हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा हो सकता है। नेटवर्क को खंगालने के लिए जांच जारी है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।

Published on:
04 Oct 2025 09:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर