जैसलमेर

अब तक 85 में से 70 ट्रांसफार्मर दुरुस्त, 6 नए भी मंगवाए

जोधपुर विधुत वितरण निगम की ओर से दीपावली पर्व से पहले पोकरण कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति सुचारू रूप से संचालित किए जाने को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Oct 25, 2024

जोधपुर विधुत वितरण निगम की ओर से दीपावली पर्व से पहले पोकरण कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति सुचारू रूप से संचालित किए जाने को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं। कस्बे के मुख्य मार्गो व अंदरूनी हिस्सो में बंद पड़ी रोड लाइटों, झूलते तारों, वोल्टेज उतार चढ़ाव वाले फीडरों मे वोल्टेज लेवल तथा ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। जिम्मेदारों की मानें तो धनतेरस तक पोकरण कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त 13 जीएसएस पर रख -रखाव का माकूल इंतजाम कर दिया जाएगा, ताकि दीपावली पर्व पर विधुत सप्लाई में किसी प्रकार से व्यवधान उत्पन्न नहीं हो। निगम के सहायक अभियंता धर्मेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि पोकरण कस्बे में 85 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जिनमें करीब 70 ट्रांसफार्मरों´को दुरुस्त कर दिया है और एक दो दिन में शेष रहे ट्रांसफार्मरो के दुरूस्त करने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए थ्री फेस के 6 नए ट्रांसफार्मर अतिरिक्त मंगवाए गए हैं, ताकि अचानक विधुत व्यवधान उत्पन्न होते ही वैकल्पिक व्यवस्था कर तत्काल समाधान किया जा सके इसके साथ ही आगामी धनतेरस से एफआरटी टीम के साथ निगम के हर लाइनमेन को 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए पाबंद किया है।

Published on:
25 Oct 2024 10:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर